Rajasthan News: ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ी गयी आबकारी इंस्पेक्टर
जयपुर: एसीबी ने गुरुवार को शराब ठेका चलाने के बदले 3 लाख रुपए की घूस लेते हुए आबकारी विभाग की महिला इंस्पेक्टर और दो दलाल ठेकेदारों को गिरफ्तार किया। श्याम नगर की रहने वाली अंकिता माथुर अभी जयपुर ईस्ट की इंस्पेक्टर है। दलाल मोनू और असलम आमेर में शराब ठेका चलाते हैं। इन पर आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर दलालों के जरिये शराब ठेकेदार को धमका रही थी। कहा जा रहा था कि यदि शराब ठेका चलाना है तो तीन लाख रुपये लेकर आओ। शराब ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी को की और अधिकारी को ट्रैप कराया।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसयू प्रथम जयपुर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए जयपुर ईस्ट की आबकारी निरीक्षक अंकिता माथुर को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही दलाल मोनू अली और असलम भी पकड़े गए हैं। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि शराब ठेकेदार ने शिकायत की थी कि उसकी लाइसेंसी दुकान बिना किसी समस्या के चलाने के लिए अंकिता माथुर ने तीन लाख रुपये की मांग की थी।
पैसा नहीं देने पर ठेके पर कार्रवाई की धमकी भी दी गई थी। इसमें दो दलाल उसकी मदद कर रहे थे। एसीबी ने अंकिता माथुर के साथ ही दलाल मोनू अली और असलम को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।