Weather Today : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update : उत्तर भारत से लेकर दक्षिण राज्यों तक मौसम Weather विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, मौसम विभाग ने प्रायद्वीपीय भारत में अगले पांच दिनों तक मध्य बारिश की बात कही है। मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले कुछ दिनों तक देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान है।
उत्तर पश्चिम भारत के इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 04 से 07 अगस्त के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसी के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। उत्तर प्रदेश में भी 04 से 07 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के इलाकों में भी आज और कल हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा। साथ ही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 05 अगस्त को नई दिल्ली में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश का पूर्वानुमान है। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।