MP Board Exam Time Table 2024: लोकसभा चुनाव के चलते 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा एक महीना पहले शुरू होगी

मध्य प्रदेश। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अभी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इस बार करीब एक महीना पहले ही MP बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाओं को एक महीना पहले ही चालू कर दिया जाएगा। MP शिक्षा मंडल द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया क्योकि आने वाले चुनाव पर असर न पड़े और रिजल्ट समय पर आ सकें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नए टाइम टेबल के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं 5 फ़रवरी से शुरू होकर 28 फ़रवरी तक चलेंगी और बारहवीं की परीक्षाएं 6 फ़रवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।