रिजर्व बैंक ने बताया – अब तक दो हज़ार रुपये के कितने नोट हुए वापस
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद से 88 फ़ीसदी नोट बैंक को वापस मिले हैं। आरबीआई ने बैंकों के डेटा के आधार पर बताया कि 31 जुलाई तक 2,000 के 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस आ गए हैं।
परेशानी से बचने समय से पहले जमा करा दें नोट
रिजर्व बैंक ने बताया कि अब बाजार में 2000 के 0.42 लाख करोड़ रुपये के नोट ही हैं। रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील की है कि वो 30 सितंबर से पहले ही 2000 के नोट बैंक में जमा करा दें ताकि अंतिम समय में उन्हें परेशानी न हो।