Earthquake : भूकंप से कांपा अंडमान निकोबार द्वीप, रिएक्टर स्केल में इतनी रही तीव्रता

Earthquake : भारत के बंगाल की खाड़ी में स्थित निकोबार द्वीप समूह में भूकंप से धरती कांप उठी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आंका गया है। बुधवार सुबह भूकंप 5.40 बजे भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी।
गौरतलब है कि इससे पहले 29 जुलाई को भी अंडमान निकोबर द्वीप समूह में भूकंप से धरती कांपी थी। पोर्ट ब्लेयर के पास भूकंप आधी रात 12.53 बजे आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 126 किमी दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 69 किलोमीटर नीचे था। गहरी नींद में सो रहे लोग भूकंप से सहम गए। वे घर से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का ये है पैमाना
0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा
हाल ही में जयपुर में भी आया था भूकंप
चंद दिनों पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया था। भूकंप के झटके का केंद्र राजधानी जयपुर था, जहां तड़के 4 बजकर 9 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद 4 बजकर 25 मिनट तक दो और झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जयपुर से करीब 4 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके कितने तेज थे, इसका अंदाजा इस सीसीटीवी वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें कैमरा ऐसे हिल
गया जैसे मानो कोई तेज तूफान आया हो।
Earthquake of magnitude 5.0 jolts Andaman & Nicobar Islands. The earthquake occurred at a depth of 10 Km. No casualties or damages are reported. This is the 2nd earthquake in 5 days. Earlier an earthquake of magnitude 5.9 was reported near Port Blair. #earthquake #andamannicobar pic.twitter.com/xCC10WWj6g
— E Global news (@eglobalnews23) August 2, 2023