आस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ा, ब्रॉड ने शानदार विदाई ली

– इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के मंसूबे पर पानी फेर सीरीज 2-2 से किया बराबर

लंदन। लंदन के प्रसिद्ध ओवल ग्राउंड पर एशेज सीरीज का सोमवार को बारिश के साथ शानदार तरीके से समापन हुआ। जिसमें पांचवे एवं अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 49 रन से मात देकर सीरीज 2-2 से बराबर कर, आस्ट्रेलिया के मंसूबो (3-1 ) पर पानी फेर दिया। उसने साथी प्रसिद्ध गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जीत का तोहफा दे विदाई दी।

मैच के चौथे दिन शाम तक (स्टंप) आस्ट्रेलिया ने 135 रन पर बिना विकेट खोए मजबूत शुरुआत की थी। उसे 384 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने दिया था। आस्ट्रेलिया ने शुरुआत भले अच्छे की थी पर वह भूल गया था कि पांचवे दिन पिच टूट सकती है या बारिश होने की स्थिति में गेंदबाजों के अनुकूल होगी। टीम अपने गुरुर में थी। जिसकी बानगी उसने दूसरे टेस्ट मैच में वेयस्टो को गलत तरीके (मंसूबे गलत) से आउट कर मैच जीता था। जिसकी पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी निंदा की थी। नहीं तो संभावना थी कि इंग्लैंड दूसरा टेस्ट जीत लेता। तब इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने कहा था कि हम सीरीज में वापसी करेंगे। उन्होंने तीसरा टेस्ट जीत कर इसकी झलक दिखा दी थी। पर दुर्भाग्य था कि चौथा जीता हुआ टेस्ट बारिश के चलते इंग्लैंड के हाथ निकल गया। मैच ड्रा रहा।

खैर ! पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तभी अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। जब उसने 283 रन पहली पारी में बनाने के बाद, आस्ट्रेलिया को ज्यादा बढ़त लेने से न केवल रोका बल्कि समय पर दूसरे ही दिन 295 रन पर समेट दिया था। महज 12 रनों की बढ़त पर तब ग्लोबल न्यूज इन ने कह दिया था कि इंग्लैंड की जीत की संभावना अधिक रहेगी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाए। बढ़त घटाकर आस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 384 रन का लक्ष्य दिया। तब एक समय (चौथे दिन तक) वार्नर-ख्वाजा ने आस बनाए रखी थी। तो आस्ट्रेलिया का गुरूर भी बना हुआ था। पांचवे दिन सोमवार को शुरुआत से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। वार्नर 60, ख्वाजा 72 को निपटा कर। बाद में स्मिथ 54, एवं हेड 43 ने पारी को संभालने की चेस्टा की। परन्तु वोक्स एवं मोईन ने झटका दिया। लगा इंग्लैंड गेंदबाज (खिलाड़ी) अपने मशहूर साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जीत के साथ विदाई देंगे। जिसकी संभावना ग्लोबल न्यूज ने जता दी थी। और वो सच हुआ, आस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते 334 रन पर ढेर हो गई। 49 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। बारिश के चलते लंच से टी के मध्य का खेल नहीं हो पाया। अंतिम सेशन में शेष विकेट इंग्लैंड ने बटोर लिए। इससे अच्छा ब्रॉड के लिए क्या होता, जब उसने आस्ट्रेलिया के आखिर 2 विकेट (9-10) को तड़का कर विजय का सेहरा टीम के माथे बांध अपनी अंतिम टेस्ट गेंद पर विकेट ले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। स्मरणीय विदाई हासिल की। इसके हकदार वाकई थे ब्रॉड।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews