Weather Update : अगस्त-सितंबर में हो सकती है कम बारिश, इन राज्यों में जारी किया गया अलर्ट

Weather Update : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून Weather का सेकेंड हाफ यानी अगस्त से सितंबर के महीने के दौरान पूरे देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है। अमरावती में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सैमुअल स्टेला द्वारा जारी एक बयान में कहा कि इन महीनों में हिमालय से सटे अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश का यह आंकड़ा सामान्य से भी कम रहेगा। IMD ने पहले कहा था कि अल नीनो दक्षिण पश्चिम मानसून के सेकंड हाफ पर असर डाल सकता है। इस बार के मानसून पर अल नीनो का प्रभाव अब तक नहीं दिखा है। अभी तक मानसून के दौरान अगस्त में लगभग 30% बारिश होती रही है।
जून में कोटे से 9% कम थी बारिश
भारत में मानसूनी बारिश में बदलाव देखा गया। जून में जहां 9% कम बारिश हुई थी, वहीं जुलाई में ये 13% ज्यादा है। मानसून सीजन में अब तक 467 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के कोटे 445.8 मिमी से 5% ज्यादा है।
9 साल में बाढ़, बारिश से 17 हजार मौतें
देश में साल 2012 से 2021 तक बाढ़ और भारी बारिश से 17,422 लोगों की मौत हो चुकी है। जलशक्ति राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडु ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम समय में अधिक तीव्रता की बारिश होने की घटनाएं बढ़ने से शहरों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश :
उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर
बिहार : कैमूर, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद और गया में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में मानसून सक्रिय है। सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में 70 एमएम बारिश हुई। कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद और गया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।