Tue. Jul 22nd, 2025

एयरपोर्ट के कर्मचारी कर रहे मनमानी! पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली

रायपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जोरों पर है। राज्य के बाहर की जिस कंपनी को पार्किंग का ठेका मिला है उसके स्टाफ जबरदस्ती वसूली कर रहे हैं। एयरपोर्ट में जैसे ही गाड़ियों की इंट्री हो रही है, ठेकेदार के कर्मचारी वाहनों को सीधे पार्किंग में भेज रहे हैं।

दरअसल, सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी में बताया है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को पिकअप और ड्रॉप करने आई गाड़ियों से पार्किंग शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर जानकारी देने में कहीं गलती भी हुई है तो ये बात 100 फीसदी सच है कि एयरपोर्ट पर आने वाली गाड़ियों को 7 मिनट फ्री पार्किंग की सुविधा है। ये नियम केवल रायपुर एयरपोर्ट नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू होता है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले एयरपोर्ट पर पार्किंग में अवैध वसूली को लेकर भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग संचालक को नोटिस दिया है। और नोटिस का जवाब मांगा था। इसके साथ ही पार्किंग में हो रही समस्याओं को लेकर संयुक्त बैठक कर समाधान करने का जिक्र किया गया है।

About The Author