ग्रीन कॉरिडोर बनाकर CRPF जवान को किया गया एयर लिफ्ट
0 मलेरिया से ग्रसित जवान को मेकाज से भेजा दिल्ली
जगदलपुर। बीजापुर के 153 सीआरपीएफ बटालियन में तैनात जवान को सेरीब्रल मलेरिया के चलते मेकाज अस्पताल, जगदलपुर में भर्ती किया गया था, जहां खराब हालत को देखते हुए जवान को दिल्ली रेफर किया गया, उसे एयर लिफ्ट करने के लिए शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
CRPF के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक असम निवासी एकन राय (25 वर्ष) का अचानक से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे बीजापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में 28 जुलाई को भर्ती किया गया। यहां लगातार उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं दिखने के कारण अधिकारियों ने उनको एयरलिफ्ट करने का फैसला किया।
रविवार को एक एयर एंबुलेंस विमान दिल्ली से बुलवाया भी गया था, लेकिन दिल्ली से विमान रविवार को निकल ही नहीं पाया, जिसके चलते सोमवार को एयर एंबुलेंस विमान दिल्ली से निकलकर हैदराबाद पहुंचा, जहां सुबह 11 बजे हैदराबाद से यह विमान जगदलपुर पौने 12 बजे पहुंचा।
जवान को जल्द से जल्द एयर एंबुलेंस विमान से दिल्ली एम्स भेजा जा सके, इसके लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से लेकर एयरपोर्ट तक कॉरिडोर में ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोका गया। लगभग 15 किलोमीटर के सफर के लिए जवान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर साढ़े 12 बजे नई दिल्ली एम्स भेजा गया। बताया जा रहा है कि जवान वर्ष 2021 से बीजापुर में तैनात है, असम का रहने वाला है, साथ ही जवान विवाहित बताया जा रहा है।