Gyanvapi Masjid Case : ज्ञानवापी पर CM Yogi के बयान का निरहुआ ने किया समर्थन, कहा- ‘जब हम कमजोर थे तो…’
Gyanvapi Masjid Case : उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस बीच भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ (Azamgarh) से बीजेपी (BJP) सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने सीएम योगी के बयान का समर्थन किया है। निरहुआ ने कहा कि जब हम कमजोर थे तो किसी ने हमारे स्थान पर अपना नेम प्लेट लगा दिया था, लेकिन जब अब हम मजबूत हैं तो अपना नेम प्लेट लगाना गलत नहीं है।
इस दौरान निरहुआ ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है विपक्ष प्रायश्चित करें और अयोध्या में बन रहे श्री राम मदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। बीजेपी सांसद ने ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिल्कुल सही कहा है जो गलती बाप ने की वह आप न करें। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है वहां जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सीएम योगी ने ज्ञानवापी पर क्या कहा है?
गौरतलब है कि सीएम योगी ने ज्ञानवापी को लेकर कहा है, “अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही। ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं, ये प्रतिमाएं हिन्दुओं ने तो रखी नहीं है। मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे। ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है। सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? सरकार इस विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है। हम इसका समाधान चाहते हैं।” सीएम योगी के इस बयान के बाद ही हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।