जूनियर डॉक्टर कल OPD का करेंगे बहिष्कार : परसों से चले जायेंगे हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प पड़ने की आशंका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिलक कालेज के जूनियर डॉक्टर्स 2 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत जूनियर डॉक्टर्स स्टायपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर एक अगस्त को ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। वहीं दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसमें बॉण्डेड सीनियर रेसीडेंट व इंटर्न छात्र भी शामिल होंगे।

जूनियर डॉक्टर समेत हड़ताल करने वाले छात्रों की संख्या 2000 से अधिक है। ये सभी गुरुवार से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रदेश की सभी नर्सें 11 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेंगी। फिर 21 अगस्त से वे बेमुद्दत हड़ताल पर जाएंगी। जूनियर डॉक्टर्स के अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews