Thu. Jul 3rd, 2025

MP NEWS: गृहमंत्री ने आदिवासी महापंचायत आयोजन पर साधा निशाना, बोले- जिनकी नफरत है पहचान, कांग्रेस उनसे खुलवा रही है मोहब्बत की दुकान

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आदिवासी महापंचायत आयोजन पर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे अंदाजा कर लो कि इनका भारत जोड़ो कैसा है। जिनकी नफरत है पहचान, कांग्रेस उनसे खुलवा रही है मोहब्बत की दुकान।

गृह मंत्री ने कहा कि मंच पर कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह जी और कन्हैया कुमार बैठेंगे। उन्होंने दिग्विजय को लेकर कहा कि एक है जो जाकिर नाइक को शांतिदूत कहते थे, लादेन जी कहते थे। वहीं, कमलनाथ को लेकर कहा कि दूसरे वह जिनके दामन में 84 के कत्लेआम के छीटे है। कन्हैया कुमार के बारे में कहा कि तीसरे वह है जो नारे लगाते है भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह। मिश्रा ने कहा कि मतलब मंच पर जॉन जानी जनार्दन तीनों होंगे। इससे आप अंदाज कर लीजिए कि यह तीनो वहां किस तरह मोहब्बत की दुकान लगाएंगे। यह तो वही बात हो गयी कि जिनकी नफरत है पहचान है, कांग्रेस उनसे मोहब्बत की दुकान खुलवा रही है।

About The Author