Thu. Jul 3rd, 2025

पहली बार संघ के दफ्तर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान जहां आमजन के घर पहुंच रहे हैं तो वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर भी पहुंचे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने को धीरे-धीरे बदल रहे हैं। यह गाहे-बगाहे नजर भी आता है।

बंद कमरे में हुई चर्चा

यह पहला अवसर था जब सिंधिया संघ के कार्यालय पहुंचे हैं। बताया गया है कि सिंधिया अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान संघ के कार्यालय पहुंचे और वहां अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक श्रीधर पराड़कर से मुलाकात की। सिंधिया और पराड़कर की मुलाकात बंद कमरे में हुई। वह लगभग आधे घंटे साथ रहे और दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सिंधिया को पराड़कर ने कुछ किताबें भी भेंट की है।

बताया गया है कि सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नई सड़क क्षेत्र में संघ के कार्यालय राष्ट्रोत्थान न्यास भवन पहुंचे, यहां उनकी वरिष्ठ प्रचारक पराड़कर से मुलाकात हुई। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच आगामी समय में उद्भव अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई।

पराड़कर ने सुझाव दिया है कि यह सम्मेलन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कराया जाए। बताया गया है कि प्रथम उद्भव अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद की सहभागिता से हुआ था।

अमित शाह के दौरे को बताया पार्टी के लिए लाभदायक

वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा अमित शाह जी पर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी है, इसलिए उनके दौरे हो रहे हैं , हम सब उनके दौरों से प्रेरित हैं, उनके दौरे के आधार पर चुनावों की रणनीति पर काम हो रहा है, आगे की रणनीति और पार्टी के कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं, उसी दिशा में पार्टी एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य जन सेवा, जन कल्याण और गरीब कल्याण है।

About The Author