तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में हुआ ब्लास्ट, 3 महिलाओं समेत 8 की मौत

Explosion in Firecrackers Factory: तमिलनाडु से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में हुआ। जहां शनिवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। ब्लास्ट के तुरंत बाद वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अधिकारियों के अनुसार, गोदाम में पांच और लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है, अग्निशमन और बचाव सेवाएं जिला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला रही हैं। कृष्णागिरि पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से पुष्टि की कि बचाव अभियान जारी है और पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मंगलवार को भी ऐसे ही हादसे में गई थी दो की जान
इससे पहले मंगलवार को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक पटाखा यूनिट में विस्फोट में दो महिला मजदूरों की जान चली गई। मालूम हो कि तमिलनाडु का शिवकाशी, कृष्णागिरी जैसे इलाके पटाखा निर्माण के लिए मशहूर है। लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहे हैं।