Mon. Jul 21st, 2025

Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के केदवाल गांव के पास जंगल क्षेत्र में जारी है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के केदवाल गांव के पास जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल खबर में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।

About The Author