Manipur Violence: आज पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात
Manipur Violence : मणिपुर में लगभग पिछले तीन महीने से जारी हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। इस विषय पर लोकसभा में व्यापक चर्चा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस मामले पर सदन में बयान देने की मांग सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों की ओर से की जा रही है। अब मणिपुर के दौरे पर विपक्षी दलों (I.N.D.I.A) के सांसद जाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों के 20 सांसद मणिपुर का दौरा 29-30 जुलाई को करेंगे इस दौरान सभी सांसद हिंसाग्रस्त इलाकों में जाएंगे और पीड़ितों का हालचाल जानेंगे।
पूरी तैयारी के साथ जा रहे सांसद
विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को हर तरफ से घेरने की कोशिश कर रही है। इस बाबत INDIA की लगभग सभी पार्टियां एक सुर में आवाज उठा रही है। जो सांसद कल मणिपुर जा रहे हैं उनमें अधिरंजन चौधरी, गौरव गोगोई, जयंत चौधरी , मनोज झा , ललन सिंह , सुष्मिता देव , अरविंद सावंत , महुआ मांझी , सुशील गुप्ता, महुआ मोईत्रा समेत अन्य सांसद शामिल हैं। ये सभी सांसद कल कुकी और मेतैई दोनों समुदाय के लोगों से बात कर राज्य में शांति स्थापित करने के लिए अपील कर सकते हैं।
बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टियों के सांसद कल मणिपुर आ रहे हैं इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस किया जा रहा है, गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। विपक्षी सांसदों का यह दौरा अच्छे से हो जाए इस बात का दारोमदार राज्य की बिरेन सिंह के प्रशासन के जिम्मे है। ऐसे में एहतियातन हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
लोकतंत्र का अपमान कर रहे पीएम- खरगे
इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि पीएम यहां आएं और इस मुद्दे पर अपना बयान दें। लेकिन वे राजस्थान और गुजरात में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वो राजस्थान और गुजरात जा सकते हैं तो क्या सदन में आधे घंटे के लिए आकर मणिपुर मामले पर बयान नहीं दे सकते हैं। लोकतंत्र में उनकी कोई रूची नहीं है। कोई विश्वास नहीं है। वे संसद का अपमान कर रहे हैं। वे लोकतंत्र की रक्षा नहीं करना चाहते हैं।