लापरवाही: प्रसव के दौरान नर्स के हाथ से गिरा नवजात शिशु, मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश: दरियाबाद में एक निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नर्स के हाथ से नवजात शिशु नीचे गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। अस्पताल संचालक मामले को रफा दफा करने के लिए मृतक के परिजनों की मान-मन्नौव्वल में जुटा है।
बता दें कि दरियाबाद क्षेत्र के विद्यानगर गांव निवासी महेश ने अपनी पत्नी पूनम को प्रसव के लिए दरियाबाद कस्बे के एक निजी अस्पताल में गुरुवार की सुबह भर्ती कराया। पूनम ने सामान्य प्रसव के दौरान दोपहर करीब 12 बजे बेटे को जन्म दिया। यह महिला का पहला बच्चा था। परिजनों के अनुसार प्रसव के बाद बच्चा नर्स के हाथ से जमीन पर गिर गया। इससे सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस सतर्क हो गई। कुछ सिपाही मौके पर पहुंच गए। हालांकि परिजनों ने कोई आरोप नही लगाया है। न ही कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, और न ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने गांव ले जाकर शव को दफना दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दुबे ने बताया इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया से हुई है। शिकायत मिलने पर जरूरी कार्रवाई तय होगी।