आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ खिलाफ FIR दर्ज, लगाया सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप

नोएडा: भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान आप की प्रमुख प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है, पूनावाला की शिकायत पर प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को एक टीवी चैनल पर बहस के दौरानप्रियंका कक्कड़ ने उन्हें ‘‘मुजाहिदीन’’ कहा, उनके धर्म का अपमान किया और ‘‘अत्यंत सांप्रदायिक टिप्पणी’’ की. पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने गुरुवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘पूर्व में भी उन्होंने मेरे धर्म, इस्लाम और आम तौर पर मुसलमानों के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी टिप्पणियां की हैं, ऐसी टिप्पणियां केवल मुसलमानों के प्रति ‘आप’ की जहरीली और नफरत भरी मानसिकता को दर्शाती हैं.’’ |