मोहर्रम का जुलूस शनिवार को, मन्नते पूरी होने पर शेर बने युवा

आज रात मोहल्लों से सवारी निकल गश्त करेगी- हाजी परवेज
रायपुर। इमाम हुसैन की शहादत पर उनकी याद में मोहर्रम पर जुलूस कल शनिवार 29 जुलाई को निकाला जाएगा। जगह-जगह से ताजिया निकालकर मदरसा चौक पहुंचेगा। जहां से जुलूस शहर के छोटापारा, बैजनाथ पारा, मालवीय से होकर करबला तालाब जाएगा।
मोहर्रम समिति के प्रदेशाध्यक्ष- हाजी परवेज शकीलुद्दीन ने बताया हैं कि शहर के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात सवारी निकलेगी। जो मोहल्ले, पारों, कालोनियों का गश्त करते हुए वापस अपने स्थान पहुंचेगी। इस दौरान सैकड़ों हजारों लोग सवारी के साथ गश्त करते हैं। लोग सवारी से दुआएं मांगते हैं। छोटापारा से हजारों लोग सवारी में शिरकत करते हैं। जिसमें स्त्री-पुरुष, बच्चे, युवा शामिल होंगे। तो इसी तरह बैजनाथ पारा, मौदहापारा, मोमिनपारा, टिकरापारा, संतोषी नगर, बैरन बाजार, राजातालाब आदि जगहों में भी सवारी निकलेगी जहां सैकड़ों हजारों महिला-पुरुष शिरकत करेंगे। सवारी के दौरान कई लोगों के शरीर मुंह से खून निकलता है। लोग दुआएं मन्नतें करते हैं।
कल शनिवार 29 जुलाई को विभिन्न स्थानों से ताजिया निकलेगा। जो एवरग्रीन चौक, मदरसा चौक पहुंचेगा। जो बैजनाथ पारा, छोटापारा से होकर मालवीय रोड ,जय स्तंभ चौक, शारदा चौक, नवीन मार्केट, तात्यापारा, होकर मोमिनपारा, आजाद चौक से आमापारा, विवेकानंद आश्रम, आरकेसी होकर करबला तालाब पहुंचेगा। जहां विधि-विधान से ताजिया विसर्जन होगा। ताजिया में शहर भर से हजारों, लाखों मुस्लिम भाई, बहन, बच्चे,युवा शिरकत करेंगे। इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर व्यापक प्रबंध पुलिस-प्रशासन, व्यापारी वर्ग, जमात, समाज के लोगों द्वारा किया जाएगा।
ताजिया में दर्जनों युवा शेर बनकर शामिल होंगे। इस क्रम में बताया जाता है कि मन्नतें पूरी होने पर युवा-जन शेर बनते हैं। स्वीपर कालोनी सिद्धार्थ चौक में कलाकार, आर्टिस्ट, चित्रकार जुटे हुए हैं। जहां पूरे संयम के साथ युवा कई दिनों से शेर बन रहे हैं। एक- शेर बनने में घंटों लग जाता है। बहरहाल दर्जन भर शेर बन चुके हैं। जो वहां से गुजर रहे राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सैकड़ों लोग उन्हें देखने रुक रहे हैं तो वही बच्चों का मजमा लगा हुआ है।