गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र दूषित पानी पीने को मजबूर, छात्रों को तबियत हो रही है ख़राब

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्रा वहां का गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। जिस कारण वहां के छात्रा परेशान हैं, विश्वविद्यालय के छात्रावासों के अधिकांश पानी की टंकियों में गंदगी जमा है, वहीं कई वाटर कूलर ठीक से काम न करने के कारण पानी फिल्टर भी नहीं हो पा रहा है जिससे छात्रों में टाइफाइड की समस्या देखी जा रही है। जिससे छात्र बिमार पड़ रहे हैं. वहीं कुछ छात्रों की स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल में एडमिट कराया गया है, आलम यह है कि छात्रों को अब अपनी मांगों के लिए मुख्य छात्रावास अधीक्षक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
दरअसल पूरा मामला गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रावासों में लगे वाटर कूलर व पानी की टंकियों में रूके पानी व छात्रावासों में लगे गंदगी के अबांर से संबधित है.आपको बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिडला परिसर में एक महिला छात्रावास व तीन पुरूष छात्रावास हैं. वहीं विवि के चौरास परिसर में तीन महिला छात्रावास, तीन पुरूष छात्रावास व एक रिर्सच हास्टल है. लेकिन इन छात्रावासों के अधिकांश पानी की टंकियों में गंदगी जमा है, वहीं कई वाटर कूलर ठीक से काम न करने के कारण पानी फिल्टर भी नहीं हो पा रहा है जिससे छात्रों में टाइफाइड की समस्या देखी जा रही है।
विश्वविद्यालय की छवि हो रही धूमिल
गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रावासों में देशभर के कोनों से आए छात्र रहते है, विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में इस तरह की अव्यवस्था से विवि की ही छवी धूमिल हो रही है. छात्रावास की टंकियों में कई महीनों से गंदा पानी जमा है जो अब बीमारी का सबब बन रहा है, वहीं छात्रावासों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. विश्वविद्यालय प्रशासन को हॉस्टलों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी चाहिए.
सफाई का दिया गया निर्देश
प्रभारी मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. बृजेश गांगिल का कहना है कि छात्रों की मांगों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से पानी की टंकियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश कर्मचारियों को दे दिए गये हैं. साथ ही एक सप्ताह के भीतर फिल्टर इंस्टाल करने के निर्देश भी दे दिये गये हैं. वहीं सभी छात्रावासों में फागिंग करने के निर्देश भी दे दिए गये हैं।
.