Mon. Sep 15th, 2025

जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन का हो रहा जिक्र, पिछले एक साल से चल रही है सुगबुगाहट

आगरा। ताज नगरी आगरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में जामा मस्जिद स्टेशन की जगह मनकामेश्वर स्टेशन का जिक्र किया। लंबे समय से जामा मस्जिद स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर के नाम पर रखने की मांग की जा रही थी. सीएम योगी के संबोधन के साथ ही इस बात को बल मिल गया है कि बहुत जल्द जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन किया जा सकता है।

आगरा में मेट्रो के पहले चरण का काम आखिरी दौर में है। उम्मीद है कि फ़रवरी 2024 तक आगरावासी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे, इसी क्रम में बुधवार को ताजनगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताज पूर्वी गेट स्टेशन से मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल को हरी झंडी दिखाई, इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन बुलाया। जिसके बाद शहर में मेट्रो स्टेशन नाम को बदलने की चर्चा शुरू हो गई। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद जामा मस्जिद स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर हो जाएगा।

गौरतलब है कि जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलने की मांग पिछले एक साल से चल रही थी। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी जामा मस्जिद स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर करने का आश्वासन दिया था, पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री मथुरा पहुंचे थे तो वहां भी जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था , उसके बाद अब मुख्यमंत्री द्वारा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की जगह मनकामेश्वर मंदिर बोला जाना इस बात का संकेत है कि मेट्रो का नाम बदला जाएगा। इसको लेकर तारा-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा के ताज पूर्वी गेट स्टेशन से मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल को हरी झंडी दिखाई. तेज रफ्तार के साथ मेट्रो का ट्रायल किया गया. आगरा में अब तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो ट्रायल हुआ था. सीएम के हरी झंडी दिखाने के बाद मेट्रो ट्रेन 80 की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ी. आगरा में 2024 के फरवरी माह में मेट्रो ट्रेन के संचालन की पूरी उम्मीद है।

 

 

About The Author