संभावना अनुरूप भारत ने वेस्टइंडीज को पीटा

वेस्टइंडीज। जिस बात के संभावना थी- गुरुवार को वही हुआ। भारत ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया।
ब्रिजटाउन में खेले गए उक्त मैच में टास भारत ने जीता। उसने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत से स्थिति खराब होने लगी। वह महज 23 ओवर में 114 रनों पर ढेर हो गई। होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने वनडे मैच पदार्पण करते हुए 1 विकेट लिया। जबकि जडेजा ने 3 एवं स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी कर महज 4 रन देकर 4 विकेट चटकाएं।
जवाब में उतरी भारतीय टीम ने भी शुरुआत ठीक की। शुभमन गिल जल्दी चले गए। पर बाद में ईशान किशन ने शानदार 52 रन बनाए। सूर्या 19 जाडेजा नाबाद 216 जबकि रोहित शर्मा बाद में आए और 12 रन पर नाबाद लौटे। भारत ने महज साढ़े बाईस ओवर में उक्त कमजोर लक्ष्य 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। उसने 118 रन बनाए। इस तरह 1-0 से तीन मैचों की सीरीज में बढ़त ले ली। दूसरा वनडे भी ब्रिजटाउन में 2 दिन बाद खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारत के पास यह सीरीज मौका है। परंतु एकतरफा जीत क्रिकेट का मजा खत्म कर देता है। कमजोर वेस्टइंडीज में संघर्ष करने का दम या इच्छा शक्ति नदारद है।