Sat. Jul 5th, 2025

MP में थाने में SI ने TI को गोली मारी, सर्जरी के लिए भोपाल से डॉक्टर्स की टीम रवाना

रीवा में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर ने अपने ही थाना प्रभारी को गोली मार दी। घटना दोपहर 3 बजे की है। थाने में हुई इस फायरिंग की घटना से शहर में सनसनी फैल गई। गोली थाना प्रभारी के सीने में लगी है। सब इंस्पेक्टर ने गोली क्यों मारी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस के बड़े अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए थे और मामले की जांच की जा रही थी।

रीवा के सिविल लाइन थाने में गुरुवार की दोपहर 3 बजे फायरिंग की आवाज से सभी पुलिस के कर्मचारी और आसपास रहने वाले रहवासी सकते में आ गए थे। यहां तैनात एसआई बीआर सिंह ने अपने थाने के टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी। गोली ठीक शर्मा के सीने में धंस गई। गंभीर रूप से घायल हितेंद्र नाथ शर्मा को तत्काल पास ही के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों की दल थाना प्रभारी की गोली निकालकर बचाने का प्रयास कर रहा है।

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा और सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी। इसे लेकर एसआई बीआर सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर निकाल ली और टीआई के ऊपर तान दी। इसके बाद टीआई के सीने पर वार कर दिया।

 

About The Author