महिला शौचलय में हिडन कैमरा लगाने के आरोप में तीन छात्राएं निलंबित, जाँच में जुटी पुलिस
कर्नाटक: उडुपी के अंबलपाडी नेत्र ज्योति कॉलेज के प्रबंधन ने तीन मुस्लिम लड़कियों को माहिला शौचलय में हिडन कैमरा लगाए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है । इसकी जानकारी छात्रों को तब हुई जब आरोपी लड़कियों के द्वारा एक लड़की का प्राइवेट वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया गया । इस हरकत के बाद तीनों लड़कियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये घटना 19 जुलाई को उडुपी के अंबलपाडी में बने नेत्र ज्योति कॉलेज (Netra Jyothi College) की है।
कॉलेज मैनेजमेंट ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। ये तीन लड़कियां कॉलेज में ऑप्टोमेट्री कोर्स की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने कथित तौर पर बाथरूम में एक साथी छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाया। खबरों के मुताबिक, इन तीनों लड़कियों ने बाथरूम के अंदर कैमरा लगाया हुआ था।
नेत्र ज्योति कॉलेज की डायरेक्टर रश्मि कृष्ण प्रसाद ने कहा कि घटना बुधवार को हुई थी और उसके अगले ही दिन छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। लड़कियों को दो मामलों में सस्पेंड किया गया है। पहला, वे मोबाइल फोन लेकर आईं जो कॉलेज में प्रतिबंधित है और दूसरा, उनसे वीडियो बनाया। डायरेक्टर के मुताबिक, तीनों लड़कियों ने पीड़िता को बताया कि उनके निशाने पर कुछ और लड़कियां थीं लेकिन गलती से उसका वीडियो बन गया। डायरेक्टर ने आगे बताया कि उनके सामने उन लड़कियों ने कथित तौर पर वीडियो डिलीट कर दिया है।
मालपे स्टेशन हाउस अधिकारी ने भी कहा कि उन्हें एक शिकायत मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, उन तीन लड़कियों की पहचान अलीमातुल शैफा, शबानाज और आलिया के रूप में हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाकर कम्युनिटी वॉट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों को भेज दिया है। उनमें से कुछ लड़कों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जाँच में जुटी कर्नाटक पुलिस
कथिक विडिओ का सोशल मीडिया में वायरल होने मामले में कर्नाटक पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस ने मोबाइल को जप्त कर वायरल वीडिओ की जाँच में कर रही है। जप्त मोबाइल में पुलिस को किसी तरह का वीडिओ नहीं मिला। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए भ्रामक ख़बरों से बचने की अपील की है।