एशियाड : विनेश-बजरंग पर देशभर की बरबस नजर रहेगी

चुनौती प्रतिद्वंद्वी से नहीं, स्वयं से मिलेगी
नई दिल्ली। भारत की महिला-पुरुष को कुश्ती टीमें जब चीन में सितंबर में आयोजित एशियाड गेम्स में हिस्सा ले रहीं होगीं तब देश की नजर प्रसिद्ध पहलवान द्वय विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया पर बरबस रहेगी।
प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया पूर्व में एशियाई खेलों में पदक जीत चुके हैं। दोनों को इस बार बगैर ट्रायल दिए टीम में रखा गया है। न केवल रखा गया है, वरन वे अगुवाई (नेतृत्व) भी कर रहे हैं। दोनों को बगैर ट्रायल चयनित किए जाने पर उनके साथी पहलवानों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। कुछ एक तो कोर्ट तक चले गए। पर जिसकी संभावना ज्यादा थी वही हुआ, दोनों टीम में रहेंगे।
रही बात दोनों के प्रदर्शन पर नजर रखने की तो इसलिए नहीं कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, बल्कि इस वास्ते होगी कि दोनों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगा कर लंबा धरना-प्रदर्शन दिल्ली में किया था। तब वे जबरदस्त चर्चा में आए और देशभर की मीडिया में छाए रहे। इस दौरान उनके विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी एवं पहुंची हुई हस्तियों ने भेंटकर, उनका (विरोध प्रदर्शन) नैतिक समर्थन किया था।
अब देखना यह रहेगा कि खासा चर्चा में स्थान पाने वाली विनेश एवं बजरंग उक्त धरना प्रदर्शन को ध्यान में रख जबरदस्त पहलवानी करते हैं या नहीं। उन्हें आरोपी को मुंहतोड़ जवाब देने की चुनौती स्वयं से रहेगी। तब तक रहेगा इंतजार..!