Fri. Jul 4th, 2025

‘टीम मोदी’ ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘नाम बदलने से नहीं बदलेगा गेम’

2024 के लिए विपक्ष ने बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन किया है, लेकिन इस गठबंधन के नाम पर जोरदार संग्राम छिड़ा है। विपक्षी दलों ने गठबंधन को ‘I-N-D-I-A’ नाम दिया है। ‘I-N-D-I-A’ नाम को लेकर अब विपक्ष निशाने पर है। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की फौज ने भी अब विपक्ष पर ‘स्ट्राइक’ कर दी है।

‘I-N-D-I-A’ विपक्ष के लिए बना मुसीबत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की। पीएम के बाद तमाम बीजेपी नेता भी विपक्ष पर हमलावर हो गए और 2024 की लड़ाई को ‘भारत बनाम I-N-D-I-A’ बताया।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया प्रहार
बीजेपी संसदीय दल में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नए नाम को लेकर कड़ा प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘केवल I-N-D-I-A नाम लेने से कुछ नहीं होता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था, इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया था, इसके साथ पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया में भी इंडिया लगा है।’ पीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि

विपक्ष के रवैये से लगता है कि इनका लंबे समय तक सत्ता में आने का कोई इरादा नहीं है।

विपक्ष को स्वीकार नहीं करेगी जनता: शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर जोर का हमला बोला। गृह मंत्री ने कहा, ‘अपने बुरे अतीत से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम बदल लिया है। लेकिन केवल नाम बदलकर I-N-D-I-A कर देने से उनके पिछले कर्म सार्वजनिक स्मृति से नहीं मिट जाएंगे। हमारे देश के लोग इतने समझदार हैं कि इस दुष्प्रचार को समझ सकेंगे और इस पुराने उत्पाद को नए लेबल के साथ उसी अस्वीकृति के साथ व्यवहार करेंगे।’

विपक्ष की अतीत से छुटकारा पाने की कोशिश: राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन ने अपने उतार-चढ़ाव भरे अतीत से छुटकारा पाने की कोशिश में अपना नाम बदल लिया है। अपना नाम बदलकर इंडिया रखने से सामूहिक जनचेतना से उनके पिछले कार्यकलाप खत्म नहीं हो जायेंगे। हमारे देश के नागरिकों के पास इस प्रचार को समझने की बुद्धि है और वे इसको अस्वीकार कर देंगे।’

विपक्ष की अहंकारी मानसिकता: गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “क्या खुद को I-N-D-I-A बुलाना, विपक्ष की ‘India is Indira, Indira is India’ की अहंकारी मानसिकता को नहीं दर्शाता?”

जयशंकर भी विपक्ष पर हमलावर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘विडंबना यह है कि जो लोग विदेश से हस्तक्षेप चाहते हैं वे अब मानते हैं कि I-N-D-I-A एक आवरण के रूप में काम कर सकता है। कोई चिंता नहीं; लोग इसके माध्यम से देखेंगे।’

बेंगलुरु में विपक्ष ने I-N-D-I-A नाम रखा
बताते चलें कि विपक्ष ने हाल ही में बेंगलुरु में बैठक की थी। इस बैठक में 2024 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तो साथ ही गठबंधन को एक नया नाम दिया। विपक्ष ने गठबंधन का नाम ‘I-N-D-I-A’ रखा। इसको करीब 26 दलों ने मिलकर स्वीकृति दी। वैसे I-N-D-I-A नाम को लेकर विवाद शुरू से ही है। अब देखने वाली बात ये है कि देश की जनता तक विपक्ष कैसे गठबंधन को जगह दिला पाएगा?

 

About The Author