Bank Holiday in August 2023 : अगले महीने त्योहारों की भरमार, आधे दिन बंद रहने वाले हैं बैंक

Bank Holiday in August 2023 : अगस्त महीने में बैंकों में 14 दिन कामकाज नहीं होगा। 4 रविवार और 2 शनिवार यानी 6 दिन Bank Holiday रहेंगे। वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में यहां हम अगस्त में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं…
अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
- 6 अगस्त 2023- इस दिन रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा
- 8 अगस्त 2023- गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के कारण अवकाश रहेगा
- 12 अगस्त 2023- दूसरे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
- 13 अगस्त 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अगस्त 2023- रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 26 अगस्त 2023- चौथे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंकों में हॉलिडे रहेगा
- 27 अगस्त 2023- रविवार के दिन पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
- 28 अगस्त 2023- पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
- 29 अगस्त 2023- तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश रहेगा
- 30 अगस्त- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
- 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा
31 जुलाई तक निपटाने हैं 3 जरूरी काम
इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई 3 जरूरी काम करने की आखिरी तारीख है। इस महीने आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने और PM फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम निपटाने हैं। ऐसा न करने पर आपको परेशान होना पड़ सकता है।
इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2023 सीजन के लिए फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन करने की समय 31 जुलाई तक का समय दिया है। जो भी इसके लिए तक आवेदन नहीं किए हैं, वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।