प्रवेश शुल्क जमा करने विद्यार्थियों की बैंकों में भीड़
छत्तीसगढ़ रायपुर। महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश का दौर चल रहा हैं। जिसके चलते शुल्क जमा करने विद्यार्थियों की भीड़ बैंकों में दिखाई पड़ रही हैं।
गौरतलब हो कि प्रदेश के तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रावीण्यता आधार पर चयन सूची जारी की जा रही हैं। पहले सूची वाले प्रवेशर्थियों बाद अब दूसरी सूची में चयनित विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं।
शहर के तमाम महाविद्यालयों के निकटवर्ती राष्ट्रीयकृत बैंकों में विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार बैंक चयनित कर या महाविद्यालय प्रबंधन अनुसार तय बैंकों में शुल्क जमा करने पहुंच रहें हैं।
देखा जा रहा है कि आधे विद्यार्थी खुद या अपने अभिभावक संग पहुंच शुल्क जमा करा रहे हैं। बादल-बारिश के साथ लंबी कतारों में लगे दूर-दराज के विद्यार्थी पालक चिंतित दिखाई दे रहे थे। उन्हें शुल्क जमा करके गांव-देहात लौटना (घर) था। नाले-रपटा, पर बाढ़ के चलते वहां आवागमन बाधित हो रहा है। लिहाजा वे शाम ढलने के पूर्व घर पहुंचना चाहते हैं।

