Amit Shah बोले- मणिपुर हिंसा पर हम चर्चा को तैयार, पता नहीं विपक्ष क्यों नहीं चाहता

Amit Shah On Manipur Violence : मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामा जारी है। ( Amit Shah )आज मानसून सत्र के तीसरे दिन लगातार इस मसले पर खूब नारेबाजी हुई, प्रदर्शन हुए। जिसका नतीजा यह रहा है कि संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी स्थगित करनी पड़ी। संसद की कार्यवाही शोर-शराबे में बीतने के कारण अब सरकार विधेयकों को पेश नहीं कर पा रही है। विपक्षी दलों की मांग है कि मणिपुर के मामले में संसद में चर्चा हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मसले पर जवाब दें। सरकार भी चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन पीएम मोदी स्वयं इस मुद्दे पर जवाब दिए जाने से बचते दिख रहे हैं। ऐसे में संसद में मचा रार थमता नजर नहीं आ रहा। इस बीच सोमवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम मणिपुर हिंसा पर चर्चा को तैयार है, लेकिन पता नहीं क्यों विपक्ष चर्चा नहीं चाहता।
अमित शाह ने विपक्षी दलों से किया अनुरोध
सोमवार को मणिपुर के मुद्दे को लेकर सोमवार को भी संसद के मानसून सत्र में जोरदार हंगामा हुआ। इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बयान दिया। अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि हम इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं। पता नहीं विपक्ष क्यों इसपर चर्चा नहीं चाहता है। अमित शाह ने आगे कहा कि मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। ये महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।