दिल्ली ट्रैफिक के जवान ने कोरियाई ब्लॉगर से ली रिश्वत, यूट्यूब पर चला वीडियो तो विभाग ने की ये कार्रवाई…

नई दिल्ली। भारत में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की घटनाओं के चलते अक्सर देश की काफी बदनामी होती है। ऐसा ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ जहां एक ट्रैफिक जवान ने कार से जा रहे कोरियाई ब्लॉगर से रिश्वत ली। बाद में ब्लॉगर ने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। इसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
इस वजह से भारत में कार नहीं…
ये कार्रवाई कोरियाई ब्लॉगर से पांच हज़ार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में हुई है। कोरियाई व्लॉगर ने इस घटना का वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो के साथ ब्लॉगर ने लिखा- इस वजह से आपको भारत में कार नहीं चलानी चाहिए।
500 नहीं 5000 चाहिए..!
वीडियो में नजर आया कि कि जब ये कोरियाई ब्लॉगर कार से कहीं जा रहा था, तब रास्ते में ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल रोकता है। ये कॉन्स्टेबल कुछ पैसे मांगता है। ब्लॉगर को लगता है कि पुलिसवाला 500 रुपये मांग रहा है। जब ब्लॉगर 500 रुपये देता है तो पुलिस कॉन्स्टेबल 5000 रुपये मांगता है।
ब्लॉगर 5000 रुपये देता है तो पुलिस कॉन्स्टेबल बिना कोई रसीद को दिए चले जाता है। दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नालवा ने बताया- पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है।
बता दें कि यू-ट्यूब पर FITVELY चैनल के 13 लाख सब्सक्राइबर हैं। वो जब इस वीडियो को अपलोड करते हैं तो ये क्लिप सोशल मीडिया पर भी शेयर होती है।
ट्रैफिक पुलिस दी ये प्रतिक्रिया
ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से लिखा गया- सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिखे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। भ्रष्टाचार पर पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।