एलन मस्क ने बदला Twitter का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ट्विटर

ट्विटर यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। एलन मस्क ने बदला Twitter का नाम और लोगो, अब Twitter X के नाम से जाना जायेगा। ऐसे में X.com ओपन करने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे। Twitter का लोगो भी बदला जा चुका है। अब चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा। अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे… दरअसल Twitter के मालिक Elon Musk ने Twitter ब्रांड को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का नया दौर शुरू हो चुका है। एलन मस्क ने ट्वीट करके इस बदलाव का संकेत दिया है। मस्क ने लिखा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।
एलन मस्क ने पिछले साल करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। उसके बाद से ही वे ट्विटर से रेवेन्यू जेनरेट करने में जूझ रहे हैं। रेवेन्यू के लिए ही एलन मस्क ने ब्लू टिक को पेड किया यानी अब सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा जो पैसे देगा। इसके अलावा एलन मस्क ने फ्री अकाउंट से ट्वीट करने और ट्वीट देखने पर भी लिमिट लगा दी है।
साथ ही डायरेक्ट मैसेज को भी पेड करने जा रहे हैं। एलन मस्क ने कटौती के लिए मालिक बनते ही कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला था जिसमें भारतीय मूल के ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल थे। अब ट्विटर, ट्विटर न रहकर X हो जाएगा और जल्द कंपनी को नया लोगो मिलेगा। एलन मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी एक्स का लोगो लगाया है। पहले एलन मस्क की फोटो थी। एलन मस्क ट्विटर को सुपर एप भी बना सकते हैं जिसके बाद एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह की सेवाएं मिलेंगी।
अप्रैल से ही हुई थी बदलाव की शुरुआत…
हमने आपको कई महीने पहले भी बताया था कि Twitter पूरी तरह से बदलने वाला है। X नाम के प्लैटॉफर्म पर Elon Musk ना सिर्फ़ ट्विटर बल्कि दूसरी सर्विस भी देंगे। Elon Musk ने काफी पहले ही Twitter को X Corp में तब्दील कर दिया था। इस साल अप्रैल से ही Twitter ने अपने पार्टनर्स से ऑफिशियल डिलींग के लिए X Corp का नाम यूज करने को कहा था।
Twitter will change logo from bird to an X, announces Elon Musk. The social media, twitter platform will be re-branded as 'X'. Musk mentioned earlier that Twitter has lost half of its advertising revenue since he took control in October. #TwitterLogo #ElonMusk #Twitter pic.twitter.com/LDk0DyL1Lp
— E Global news (@eglobalnews23) July 24, 2023