Thu. Jul 3rd, 2025

मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश : मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, हरदा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर के साथ एमपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, उज्जैन, देवास में यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बारिश को लेकर कई सिस्टम एक्टिव है जिसके कारण भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन जिलों में हुई 16 से 25 इंच बारिश

प्रदेश के सिवनी, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा में अब तक 16 से 25 इंच तक की बारिश हुई है।

About The Author