बड़ा खुलासा, MP में कांग्रेस को एक दर्जन विधानसभा सीटों पर भितरघात का डर

मध्यप्रदेश : लोकसभा चुनाव मिशन (Mission) 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य के दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस चुनाव तैयारी में जुटी हुई हैं । चुनाव के पहले हार-जीत को लेकर राजनीति पार्टी अपने स्तर पर कई स्तर पर सर्वे करा रही है। पार्टी और संगठन के अलावा नेताओं ने भी प्रदेश के विभिन्न विधानसभा सीटों को लेकर सर्वे कराया है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। सर्वे में एक दर्जन सीटों पर भीतरघात का संदेह जताया गया है।
जानकारी के अनुसार सर्वे में इंटरनल फाइटिंग का रिपोर्ट सामने आई है। सर्वे की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस हाईकमान अलर्ट हो गया है। सर्वे में एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर भितरघात का डर सता रहा है। सर्वे में कई चीजें निकलकर सामने आई है। कांग्रेस के इंटरनल फाइटिंग (गुट एवं खेमेबाजी) के कारण कांग्रेस कई सीटें हार सकती है। चुनाव से पहले आलाकमान खेमेबाजी दूर करने में जुट गया है। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, मंदसौर, विदिशा, रतलाम, नीमच, देवास, उज्जैन, अलीराजपुर जिले की कई सीटों पर गुटबाजी हावी है। सर्वे में बताया गया है कि स्थानीय नेताओं में गुटबाजी, खेमेबाजी और भितरघात के कारण कई सीटों पर कांग्रेस पार्टी को हार मिल सकती है।