Tue. Dec 30th, 2025

DRDO ने किया पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण, जानिए कितनी है इसकी रेंज

DRDO ने सोमवार को पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का पहला उड़ान परीक्षण किया जो कि सफल रहा है। इस परीक्षण को इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर में संपन्न किया गया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) भारत के सैन्य बलों को लगातार ताकतवर करने में लगा हुआ है। अब DRDO ने सोमवार को एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR) का सफल परीक्षण किया है। इस लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट की रेंज 120 किलोमीटर तक की बताई जा रही है। रॉकेट ने प्लान के मुताबिक, सभी मैन्यूवर को पूरा किया है और सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल किया है।

रॉकेट ने लक्ष्य को हासिल किया

पिनाका रॉकेट को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने हाई एनर्जी मैटीरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी के साथ मिलकर डिजाइन किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी और रिसर्च सेंटर इमारत ने इस रॉकेट के निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया है और परीक्षण की जिम्मेदारी आईटीआर और प्रुफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टेब्लिशमेंट के पास थी।

DRDO के अध्यक्ष ने देखा परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और DRDO के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने पिनाका के परीक्षण को देखा और मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी टीमों को बधाई दी है। बता दें कि LRGR को इन-सर्विस पिनाका लॉन्चर से लॉन्च किया गया। ये इस लॉन्चर की बहुमुखी प्रतिभा को दिखाता है और एक ही लॉन्चर से कई रेंज के पिनाका वेरिएंट की लॉन्च की क्षमता प्रदान करता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

भारत के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सफल परीक्षण के बारे में जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय ने बताया- “पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR 120) का पहला उड़ान परीक्षण आज आईटीआर, चांदीपुर में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और अन्य सभी स्टेक होल्डर्स को इस कामयाबी को लेकर बधाई दी है।” जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने इस परीक्षण को गेम चेंजर बताया है और कहा है कि लंबी दूरी के निर्देशित रॉकेट के सफल डिजाइन और विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में वृद्धि होगी।

 

About The Author