रायपुर के मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले में 7 गिरफ्तार, बजरंग दल ने दी गिरफ्तारी की चेतावनी
राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस सजावट को लेकर हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनम …और पढ़ें
रायपुर। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस सजावट को लेकर हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इस कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता कुछ ही देर में सिविल लाइन थाना पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। इसे देखते हुए सिविल लाइन थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस को लेकर तोड़फोड़
घटना 24 दिसंबर की बताई जा रही है, जब मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस को लेकर की गई सजावट पर कुछ युवकों ने आपत्ति जताते हुए तोड़फोड़ की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। वीडियो सामने आने के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक आरोपी नाबालिग है, जिसे बाल न्याय अधिनियम के तहत विधि से संघर्षरत बालक के रूप में निरुद्ध किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बजरंग दल का विरोध
इधर, बजरंग दल ने पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की है। संगठन का कहना है कि यह कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है। इसी के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचकर स्वेच्छा से गिरफ्तारी देने की तैयारी में हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए थाना परिसर और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांकेर में भी तनाव, मतांतरण के विरोध में बंद
उधर, कांकेर जिले में कथित मतांतरण के विरोध के बाद माहौल गरमाया हुआ है। मामले को लेकर सर्व समाज की ओर से बंद का आवाहन किया गया था। बंद के दौरान कई स्थानों पर दुकानें बंद रहीं और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मतांतरण की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

