कर्नाटक के चित्रदुर्ग में आग का गोला बनी बस, 12 यात्री जिंदा जले
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एनएच-48 पर हुए एक भीषण बस हादसे में 10 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए। हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के समय बस में कुल 32 यात्री सवार थे।
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां NH-48 पर लॉरी ने प्राइवेट बस में टक्कर मार दी गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री जिंदा जल गए, जबकि 20 लोग घायल हैं। घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राइवेट बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि हिरियूर से बेंगलुरु जा रही लॉरी के ड्राइवर ने लापरवाही से डिवाइडर पार किया। इसी दौरान बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही स्लीपर बस से टक्कर हो गई। इसके बाद आग इतनी तेजी से फैल गई कि कई यात्री बस के अंदर फंस गए। यह बस सी बर्ड नाम की एक प्राइवेट सर्विस की थी। घटना के समय बस में कुल 32 यात्री सवार थे। यह लापरवाही का मामला बताया जा रहा है। टक्कर के तुरंत बाद बस में तेज आग भड़क उठी जिसमें 12 लोगों की जलकर मौत हो गई।
आग लगने के तुरंत बाद, कई घायल यात्रियों को गंभीर जलने की चोटों के साथ पास के अस्पतालों में ले जाया गया, और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि जब बस में आग लगी हुई थी, तब बस के पास स्थानीय लोग मौजूद थे।
बस कंडक्टर ने क्या बताया?
प्राइवेट बस का ड्राइवर चोटिल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, बस का कंडक्टर मोहम्मद सलीम को हल्की चोट आई है। उसने बताया, ”मैं उस समय सो रहा था अचानक आवाज आई और खिड़की का शीशा टूट गया। मैं बस से बाहर गिर गया मुझे इतना ही याद है, इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं। कुछ लोग मुझे अस्पताल लेकर आ गए, मेरे हाथों और पैर में चोट लगी है।”

