Wed. Dec 24th, 2025

शिंदे ने बीजेपी पर बढ़ाया दबाव, 112 सीटों पर ठोका दावा, BJP ने कितनी सीटें ऑफर की?

सूत्रों के मुताबिक शिंदे की सेना बीएमसी चुनाव को लेकर कुल 227 में से 112 सीटें पर दावा ठोंक रही है लेकिन अब तक की जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने शिंदे की शिवसेना को 90 सीटें ऑफर कर चुकी है लेकिन शिंदे राजी नहीं हैं।

 

मुंबई: बीएमसी चुनाव को लेकर महायुति के प्रमुख घटक दल बीजेपी और शिवसेना शिंदे के बीच सीटों पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के मुताबिक शिंदे की सेना बीएमसी चुनाव को लेकर कुल 227 में से 112 सीटें पर दावा ठोंक रही है लेकिन अब तक की जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने शिंदे की शिवसेना को 90 सीटें ऑफर कर चुकी है लेकिन शिंदे राजी नहीं हैं।

ज्यादा सीटों की मांग क्यों कर रहे शिंदे?

शिंदे की पार्टी हाल के निकाय चुनाव में मिली सफलता और शहरी शेत्र में पकड़ का हवाला देकर ज़्यादा सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। शिंदे का दावा है कि मुंबई में शिवसेना के परंपरागत वोटर्स ठाकरे बंधुओं के सामने बीजेपी को वोट देने से परहेज करेंगे। यही वजह है कि शिंदे 112 सीट की मांग कर रहे हैं।

स्ट्राइक रेट का दे रहे हवाला

साथ ही शिंदे शिवसेना का कहना है कि उनका स्ट्राइक रेट विधानसभा लोकसभा और नगरपालिका में भी अच्छा रहा है। साथ ही अगर मुंबई में ज़्यादा सीटों पर शिवसेना Vs शिवसेना (यूबीटी)के बीच मुकाबला होगा तो विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर उद्धव शिवसेना और एमएनएस को सफलता नहीं मिलेगी ।

एनसीपी ने कांग्रेस से 53 सीटें मांगी

उधर, महायुति की बात करें सूत्रो के अनुसार एनसीपी (एसपी )ने मुंबई में कांग्रेस से 53 सीटें मांगी हैं। वहीं राज उद्धव के साथ गठबंधन में एनसीपी ( एसपी ) शरद पवार ने 22 सीटो की मांग की है। उधर, कांग्रेस अकेले चुनाव मुंबई में लड़ने जा रही है उसने वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन की कोशिश जारी है । दो राउंड की बातचीत हो चुकी है

कांग्रेस ने वंचित को 60 सीट ऑफर की है लेकिन वंचित कह रही है हमारी बात फिफ्टी फिफ्टी पर चल रही है। उधर सीनियर पवार की एनसीपी ने कहा है कि अगर 53 सीट मिली तो मुंबई में गठबंधन होगा।

About The Author