Sat. Jul 5th, 2025

गृहमंत्री अमित शाह की देर रात तक चलती रही बैठक : नेताओं को जीत का दिया मंत्र, कहा – जीतना है तो लड़ना होगा, केवल अपनी जीत की फिक्र ना करें

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शाम राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां आधी रात के बाद तक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा चलती रही। अमित शाह ने चुनाव और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की और अब तक किये गए फैसलों पर किये जा रहे अमल के बारे में पूछा।

अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया भी रायपुर पहुंचे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में देर रात तक चले मंथन के बारे में पार्टी के सूत्र बताते हैं कि अमित शाह ने विशेष चुनाव अभियान चलाने की रणनीति बनाई है। जिसका खुलासा जल्द ही किया जायेगा। बताया जा रहा है कि अमित शाह ने जीत का मंत्र देते हुए नेताओं से कहा कि जीतना है तो लड़ना होगा। सिर्फ अपनी जीत की फिक्र ना करें, ऐसे में पार्टी कैसे जीतेगी, आपके साथी कैसे जीतेंगे, इसका भी ख्याल रखें।

इस बैठक में मुख्यतः इस बात पर जोर दिया गया कि किस तरह राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा जाये। इस मौके पर शाह ने विधानसभा में पार्टी की ओर से पेश किये गए आरोपपत्र को जमीनी स्तर पर भी प्रचारित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कमजोर परफॉर्मेंस वाली सीटों पर भी चर्चा की गई।

आदिवासी समुदाय ने जताया आभार

देर रात चली बैठक के बाद आज सुबह विभिन्न प्रतिनिधिमंडल से गृहमंत्री अमित शाह के मुलाकात का समय था। इसी के मुताबिक अधिकार वंचित आदिवासी संघर्ष समिति, सर्व महरा/माहरा समाज छग प्रदेश और सहारा इंडिया के निवेशकों से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से मुलाकात की और उनका आभार जताया। दरअसल आदिवासी समुदाय की 12 जन जातियों के लोग मात्रात्मक त्रुटि के चलते आरक्षण के लाभ से वंचित हैं। इनके संबंध में लोकसभा में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। जिसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री का आभार जताया। वहीं यह भी अनुरोध किया गया कि इसे राजयसभा में भी जल्द से जल्द पारित कराया जाये।

इसी तरह महरा और महार जाति के लोग भी आरक्षण के लाभ से वंचित थे। इनसे संबंधित प्रस्ताव को लेकर सारी औपचारिकताओं को भी केंद्र सरकार द्वारा पूरा पर दिया गया है, जिसके लिए समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अमित शाह का आभार जताया गया। वहीं सहारा इंडिया में जिन नागरिकों ने निवेश किया है, उनके पैसे लौटाने के लिए पोर्टल प्रारंभ किये जाने को लेकर निवेशकों ने गृहमंत्री का आभार जताया। इस छोटे से कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

About The Author