Sun. Dec 14th, 2025

News in Brief Today: इंडिगो पर एक्शन, भारत ने सा. अफ्रीका को 101 रन से हराया

News in Brief Today: सरकार ने इंडिगो की गड़बड़ियों पर एक्शन लेते हुए 10% उड़ानें घटाने और रिफंड-लगेज तुरंत लौटाने का आदेश दिया. टीम इंडिया ने पहले T20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया. लोकसभा में राहुल गांधी ने EVM पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए. ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी मदद रोकने के संकेत दिए. पढ़िए देश-दुनिया की ऐसी ही बड़ी खबरें…

News in Brief Today:  आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी बैठक कर सकती है. इसमें नए मुख्य सूचना आयुक्त के चयन और केंद्रीय सूचना आयोग में खाली आठ सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर फैसला लिया जाएगा. कमेटी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं.
  2. बांग्लादेश चुनाव आयोग ने फरवरी में होने वाले 13वें आम चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज चुनाव प्रक्रिया और तारीखों का ऐलान हो सकता है.

अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

  1. इंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में 10% की कटौती, रिफंड-लगेज पर भी सख्त आदेश

इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिल और देरी के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है. एयरलाइन को 10% उड़ानें घटाने का आदेश दिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों को जल्द रिफंड और लगेज लौटाने के निर्देश भी दिए. एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि क्रू ड्यूटी लिस्ट, शेड्यूल और आंतरिक कम्युनिकेशन की गड़बड़ी से हजारों यात्री परेशान हुए. सीईओ पीटर एल्बर्स ने नायडू से मुलाकात की. इंडिगो को किराया कैप, यात्रियों की सुविधा और मंत्रालय के सारे नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है.

  1. भारत की धमाकेदार जीत, सा. अफ्रीका 74 पर ढेर, टी20 इंटरनेशनल का सबसे छोटा स्कोर

टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर शानदार शुरुआत की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पंड्या ने दो महीने बाद वापसी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया और भारत को 175 रन तक पहुंचाया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर समेट दिया, जो उनका टी20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर है

  1. राहुल गांधी ने लोकसभा में EVM और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए, BJP का पलटवार

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने EVM की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने मांग की कि चुनाव से पहले मशीन से पढ़ी जा सकने वाली वोटर लिस्ट मिले और विपक्ष को EVM देखने के लिए दिया जाए. राहुल ने CCTV फुटेज 45 दिन बाद डिलीट करने की अनुमति पर भी सवाल किया. साथ ही उन्होंने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से CJI को हटाने और चुनाव आयुक्तों को दंड से छूट देने के कानून को विवादित बताया. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ये भूल गए UPA में CEC की नियुक्ति कैसे होती थी.

  1. ट्रंप ने यूक्रेन की मदद रोकने के संकेत दिए, यूरोप और बाइडेन पर साधा निशाना

डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि भविष्य में अमेरिका यूक्रेन को दी जा रही मदद रोक सकता है. उन्होंने बाइडेन पर 350 बिलियन डॉलर यूक्रेन को देने को गलती बताया. ट्रंप ने कहा कि यूरोप कमजोर हो गया है, उन्होंने बढ़ते इमिग्रेशन को इसकी वजह बताया. ट्रंप ने जेलेंस्की को रूस से समझौता करने की सलाह दी. हालांकि यूक्रेन ट्रंप के प्रस्ताव से सहमत नहीं है, क्योंकि उसे योजना के मुताबिक, अपना कुछ क्षेत्रों को रूस को सौंपना पड़ सकता है.

  1. कौन ले सकता है BH सीरीज नंबर प्लेट, ट्रांसफर होने वालों के लिए आसान रजिस्ट्रेशन

BH सीरीज नंबर प्लेट 2021 में शुरू हुई, जिसका उद्देश्य बार-बार राज्य बदलने वाले सरकारी, बैंक और पात्र निजी कर्मचारियों के कागजी काम को कम करना है. यह सिर्फ निजी गाड़ियों के लिए लागू होती है. इसके तहत दूसरे राज्य में रजिस्ट्रेशन दोबारा नहीं कराना पड़ता और रोड टैक्स 2-2 साल के ब्लॉक में भर सकते हैं. सभी सरकारी कर्मचारी (केंद्रीय और राज्य) और ऐसे प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी जिनकी कंपनी के ऑफिस कम से कम 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हों आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए PAN, आधार, कर्मचारी ID, फॉर्म 60 जैसे दस्तावेज जरूरी हैं. डीलरशिप फॉर्म 20 जमा कर पूरी प्रक्रिया पूरी करती है.

फोटो ऑफ द डे

Pick 9 Nov (1)

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान TMC (तृणमूल कांग्रेस) के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया. नेता हाथ में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीरें लिए खड़े रहे. TMC का कहना है कि सरकार देश की सांस्कृतिक विरासत और बंगाल के महान साहित्यकारों के योगदान को पर्याप्त सम्मान नहीं दे रही है. दरअसल, वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिम दा कहकर संबोधित किया था. TMC ने इसे अपमान बताया है, जबकि BJP ने कहा कि TMC जानबूझकर ड्रामा कर रही है.

 

About The Author