इंडिगो की 2 फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, एक की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
बीते दो दिनों से अपनी फ्लाइट कैंसिल होने को लेकर इंडिगो चर्चा में है. वहीं अब इंडिगो की दो फ्लाइट में बम धमकी के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, गुरुवार दोपहर के समय मदीना से हैदराबाद आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद इस फ्लाइट की गुजरात के अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
बीते दो दिनों से अपनी फ्लाइट कैंसिल होने को लेकर इंडिगो चर्चा में है. वहीं अब इंडिगो की दो फ्लाइट में बम धमकी के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, गुरुवार दोपहर के समय मदीना से हैदराबाद आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद इस फ्लाइट की गुजरात के अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं दूसरी फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद आ रही थी. इस फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली, जिसके बाद इसे फ्लाइट मुंबई डायवर्ट कर दिया गया.
खबर अपडेट की जा रही है.

