पीएम मोदी ने की पश्चिम बंगाल के BJP सांसदों से मुलाकात, बोले- ‘हमें कड़ी मेहनत करनी है
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के सांसदों से मुलाकात की और उनसे जमीन पर टीएमसी सरकार का कड़ा मुकाबला करने को कहा है।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के सांसदों से मुलाकात की और 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर भी चर्चा की और कहा कि खगेन मुर्मू जैसी सांसदों पर हमले की घटनाओं को प्रभावी ढंग से उजागर किया जाना चाहिए ताकि लोग टीएमसी के कारण हुई हिंसा को समझ सकें।
‘हमें कड़ी मेहनत करनी है, ताकि विधानसभा चुनाव जीत सकें’: PM
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि हमें कड़ी मेहनत करनी है और यह सुनिश्चित करना है कि हम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतें। आप लोग बहुत आगे बढ़ चुके हैं। इस सत्ता के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा। SIR को लेकर उन्होंने कहा कि ये शुद्धिकरण की प्रक्रिया है, होनी ही है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क करने को भी कहा। सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार के कामों को भी जनता तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया।
बंगाल से बीजेपी के 12 सांसद हैं
लोकसभा में पश्चिम बंगाल से बीजेपी के 12 सांसद हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति के लिए स्पष्ट संचार और सार्वजनिक पहुंच की आवश्यकता है और पार्टी को जमीन पर जो हो रहा है उसका दृढ़ता से मुकाबला करना चाहिए। पीएम मोदी ने सांसदों से विस्तृत प्रस्तुतियां तैयार करने और राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए आगामी राजनीतिक योजना और लामबंदी के लिए पूर्ण जमीनी कार्य सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
पीएम मोदी की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार-बार भाजपा और चुनाव आयोग पर बीएलओ पर अनुचित दबाव डालने का आरोप लगा रही हैं, जिससे विभिन्न मौतें और आत्महत्याएं हो रही हैं। सदन चुनाव सुधारों पर भी चर्चा करने के लिए तैयार है, जहां विपक्षी सांसद एसआईआर का मुद्दा उठाना चाह रहे हैं।

