मिशन बंगाल में जुटी बीजेपी, नड्डा के घर डिनर पार्टी में अमित शाह ने नेताओं को दिए ये निर्देश
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर डिनर पार्टी के दौरान बीजेपी के सीनियर नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता अब बंगाल की लड़ाई के लिए तैयार रहें। किसी की कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है।
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब मिशन बंगाल में जुट गई है। बिहार में हुई जबरदस्त जीत से उत्साहित पार्टी नेताओं को आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डिनर (रात्रि भोज ) पर बुलाया था। इसी दौरान बीजेपी के सीनियर नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता अब बंगाल की लड़ाई के लिए तैयार रहें। किसी की कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है।
कोई नेता ये नहीं समझे कि जीत उसकी वजह से मिली
अमित शाह ने बिहार की जीत पर कहा कि सभी नेताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की। जिसका नतीजा सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 1 प्रतिशत का योगदान भी बड़ा होता है। लेकिन कोई नेता ये नहीं समझे कि ये जीत उसकी वजह से मिली है। क्योंकि इससे घमंड आता है।
“जहां कम वहां हम”
उन्होंने आगे कहा कि आपकी जिम्मेदारी चुनाव लड़ाने की नहीं बल्कि “जहां कम वहां हम” की भूमिका में थी। अब आगे बंगाल की लड़ाई के लिए हम सबको तैयार रहना है। हर कार्यकर्ता मिशन मोड में रहे, किसी भी कार्यकर्ता की कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर रात्रि भोज में बुलाए गए बीजेपी के सभी नेताओं को मिथिला का प्रसिद्ध मखाना, गया का तिलकुट और मधुबनी पेंटिंग से सजा शाल भेंट किया गया।
बिहार चुनाव में बंपर जीत
हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत हासिल की। एनडीए के दो मुख्य घटक दलों – भाजपा और जदयू – ने 101-101 सीट पर लगभग 85 प्रतिशत का ‘स्ट्राइक रेट’ हासिल किया। इस गठबंधन ने ‘200 पार’ की जीत हासिल की और तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया, जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
भाजपा ने 2020 की 74 से बढ़कर इस बार 89 सीट जीतीं, जबकि नीतीश कुमार के जदयू ने 43 से बढ़कर 85 सीट पर सफलता प्राप्त की। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सीट संख्या 75 से घटकर 25 हो गई। कांग्रेस ने 61 सीट पर चुनाव लड़ा, जिनमें से उसे केवल छह सीट पर जीत मिली, जो उसे पिछली बार मिली 19 सीट से काफी कम हैं।

