Sat. Nov 29th, 2025

News in Brief Today: अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें, क्या गंभीर देंगे इस्तीफा?

News in Brief Today: हांगकांग में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आग से 36 मौतें हुईं. एक रिपोर्ट ने बताया कि पाकिस्तान 1947 से 2025 तक भारत के खिलाफ आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी तरह इस्तेमाल करता रहा. टीम इंडिया की टेस्ट हार के बाद गौतम गंभीर पर सवाल उठे, उन्होंने कहा फैसला BCCI करेगा. पढ़िए देश-दुनिया की ऐसी ही बड़ी खबरें

News in Brief Today:  आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्काईरूट के इनफिनिटी हैदराबाद परिसर का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे.
  2. द्रौपदी ओडिशा विधानसभा को संबोधित करने वाली पहली राष्ट्रपति बन जाएंगी. इससे पहले वह इसी विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं.

अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

  1. हांगकांग के रिहायशी टावर में भीषण आग, 44 मौतें, कई के लापता होने की आशंका

हांगकांग के ताईपो इलाके स्थित वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. आग इतनी भयानक थी कि धुएं का गुबार दूर तक दिखा. राहत कार्यों के लिए 700 फायर फाइटर्स लगाए गए. फायर विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है.

  1. नई रिपोर्ट में खुलासा, भारत के खिलाफ PAK की आतंकी रणनीति 1947 से जारी

एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 1947 से लेकर 2025 तक पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद को अपनी स्टेट पॉलिसी की तरह इस्तेमाल कर रहा है. ये रिपोर्ट थिंकटैंक NatStrat ने जारी की है. ISI और पाक सेना ने कबायली हमले, ऑपरेशन जिब्राल्टर, K2 प्रोजेक्ट, संसद हमला, 26/11, पुलवामा, उरी और पहलगाम जैसे हमलों को समर्थन दिया. इसके बावजूद भारत ने हर बार एकता, संयम और मजबूत जवाबी कार्रवाई से अपनी सुरक्षा क्षमता साबित की.

  1. लगातार टेस्ट हार के बाद गंभीर पर सवाल, गंभीर बोले- मेरा फैसला BCCI करेगी

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं. गंभीर ने कहा कि कोच बने रहने या हटने का फैसला BCCI करेगा. उन्होंने हार की जिम्मेदारी पूरी टीम पर बताई. गंभीर ने अपने कार्यकाल का बचाव करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ की, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता था.

  1. 2 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड हुए बंद, UIDAI ने डेटाबेस से हटाया नाम

UIDAI ने देशभर में एक बड़े सफाई अभियान के तहत 2 करोड़ से अधिक मृत व्यक्तियों के आधार नंबर निष्क्रिय कर दिए हैं. यह कदम आधार डेटाबेस को सटीक, सुरक्षित और पारदर्शी रखने के लिए उठाया गया है. प्राधिकरण के अनुसार, यदि मृत लोगों के आधार नंबर सक्रिय रहें, तो उनकी पहचान के दुरुपयोग की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्रवाई जरूरी मानी गई.

  1. कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर अभी फैसला नहीं, हाईकमान तय करेगा सबकुछ

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला अभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास पेंडिंग है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, न नेतृत्व परिवर्तन पर कोई निर्णय हुआ है और न ही कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगी है. मीडिया में चल रही खबरें भ्रम पैदा कर रही हैं. सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद चर्चा तेज हुई, जबकि 2023 में भी सीएम चयन को लेकर लंबी खींचतान के बाद हाईकमान ने सिद्धारमैया के नाम को मंजूरी दी थी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संविधान दिवस के अवसर पर संसद के संकल्प सदन (सेंट्रल हॉल) में आयोजित समारोह में शामिल हुए. यह कार्यक्रम देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान के मूल्यों को सम्मान देने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है.

5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें

  1. दिल्ली: NCR वालों को प्रदूषण से मिली राहत! GRAP स्टेज-III हटाया गया.
  2. उत्तर प्रदेश: बरेली में BDA का चला बुलडोजर, 37 बीघे में बनीं 4 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त.
  3. बिहार: राबड़ी खाली नहीं करेंगी 10 सर्कुलर आवास, RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल.
  4. राजस्थान: लॉरेंस गैंगस्टर के नाम की न खरीदें जैकेट, पकड़ ले जाएगी पुलिस.
  5. पंजाब: CM भगवंत मान बोले- जापान से रणनीतिक साझेदारी, पंजाब आत्मनिर्भरता की मिसाल.

About The Author