Sat. Nov 29th, 2025

PM Narendra Modi at the G20 Summit : PM नरेंद्र मोदी ने G20 समिट 3 देशों के NSA को दिया सुझाव

PM Narendra Modi at the G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी20 समिट के दौरान IBSA (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) नेताओं के साथ बैठक कर आतंकवाद पर बात की. उन्होंने इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका तीन महाद्वीपों और तीन प्रमुख लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है

PM Narendra Modi at the G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी20 समिट के दौरान IBSA (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) नेताओं के साथ बैठक कर आतंकवाद पर बात की. उन्होंने इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद जैसी गंभीर चुनौती से हर हाल में निपटना होगा. इस पर किसी भी तरह के दोहरे मापदंड को कोई जगह नहीं होनी चाहिए. साथ ही पीएम मोदी ने तीन देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर पर नियमित बैठकों की स्थापना का सुझाव भी दिया.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वर्तमान वैश्विक संस्थाएं 21वीं सदी की वास्तविकताओं को पूरी तरह नहीं दर्शाती हैं. इस संदर्भ में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि IBSA को इस मुद्दे पर एकजुट संदेश देना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका तीन महाद्वीपों और तीन प्रमुख लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है यह एक ऐसा मंच है जो एकजुटता, सहयोग और मानवता का संंदेश देता है. इस पर देशों को सोचना चाहिए. पीएम मोदी ने इस दौरान बैठक में कई नए प्रस्ताव भी रखे.

लोकतांत्रिक देशों की जिम्मेदारी और ताकत

पीएम मोदी ने कहा कि IBSA डिजिटल इनोवेशन अलायंस और IBSA फंड फॉर क्लाइमेट-रेसिलिएंट एग्रीकल्चर शामिल हैं. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्वास्थ्य प्लेटफॉर्म और महिला नेतृत्व वाली तकनीकी पहल को साझा करने के लिए IBSA एक अग्रणी भूमिका निभा सकता है. इससे डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक दक्षिण के लिए स्केलेबल समाधान तैयार होंगे. इस पर IBSA को विचार करना चाहिए. यह तीनों देशों को दुनिया में एक अलग पंक्ति में खड़ा कर सकता है. उन्होंने इसे तीन लोकतांत्रिक देशों की जिम्मेदारी और ताकत बताया.

IBSA वैश्विक स्तर पर डाल सकता है सकारात्मक प्रभाव

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मिलेट्स, प्राकृतिक कृषि, हरित ऊर्जा और पारंपरिक चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में सहयोग करके IBSA वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. IBSA फंड ने 40 देशों में 50 परियोजनाओं को लागू किया, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सौर ऊर्जा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया कई मोर्चों पर विभाजित प्रतीत होती है, ऐसे समय में IBSA एकजुटता, सहयोग और मानवता का संदेश दे सकता है.

About The Author