Sat. Nov 29th, 2025

विजय की TVK ने SIR को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, AIADMK ने दिया समर्थन

तमिलनाडु में चुनाव आयोग के विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. विजय की TVK, DMK सहित कई पार्टियों ने इसका मनमाना और लाखों मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश बताकर विरोध किया हैं.

 

SIR को लेकर के देशभर में विरोध जारी है. समाजवादी पार्टी और ममता बैनर्जी के TMC जहां इसका खुलकर विरोध कर रही हैं, वहीं मुस्लिम लीग ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. SIR के विरोध में अब एक पार्टी का नाम और जुड़ गया है. अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) ने तमिलनाडु में चुनाव आयोग के विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision-SIR) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

TVK की याचिका में इसे मनमाना और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित बताया गया है. सिर्फ यहीं नहीं SIR के विरोध में प्रदेश की दूसरी पार्टियां सत्ताधारी DMK से लेकर वामपंथी और दलित पार्टियां भी विरोध में हैं.

तमिलनाडु की कई पार्टियां उतरी विरोध में

TVK के अलावा सत्तारूढ़ DMK, CPI(M), विधायक के. सेल्वापेरुन्थगै और VIDUTHALAI CHIRUTHAIGAL KATCHI के सांसद थोल थिरुमावलवन ने भी अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं. इनका कहना है कि अक्टूबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक स्पेशल समरी रिवीजन (SSR) हो चुका है और मतदाता सूची लगातार अपडेट हो रही है. इसके बावजूद नई SIR में 2003 की मतदाता सूची के आधार पर नागरिकता सत्यापन की नई शर्तें थोपना गलत है, जिससे लाखों मतदाताओं के नाम कट सकते हैं.

कुछ पार्टियां समर्थन में भी

प्रदेश की विपक्षी पार्टी AIADMK ने अलग अर्जी दाखिल कर SIR का पुरजोर समर्थन किया है. पार्टी का कहना है कि यह कदम चुनावों में धांधली रोकने और फर्जी वोटरों को रोकने के लिए जरूरी है.

तमिलनाडु के अलावा केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में भी SIR को चुनौती देने वाली याचिकाएं दायर हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जोयमाल्या बागची की बेंच मामले की सुनवाई 26 नवंबर को करेगी. TVK की ओर से पैरवी वकील यश विजय कर रहे हैं.

About The Author