Sat. Nov 29th, 2025

कर्नाटक में CM पद के लिए टशन! सिद्धारमैया बोले- अगले साल 17वां बजट पेश करूंगा

राज्य में सीएम के बदलाव के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, मैं अपना रिकॉर्ड 17वां बजट अगले साल पेश करूंगा. तो वहीं उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं परमानेंटली यह पद नहीं रख सकता.”

 

कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर लगातार कयासबाजी का दौर चल रहा है. दोनों पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर से भी लगातार यह कहा जा रहा है कि वह अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. एक बार फिर पद पर बने रहने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वह अगले साल अपना रिकॉर्ड 17वां बजट पेश करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि वह हमेशा के लिए कोई पद नहीं संभाल सकते.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पास राज्य का वित्त विभाग भी है, ने इस साल मार्च में अपना 16वां बजट पेश किया था. उन्होंने कहा, “जब मैं पहली बार वित्त मंत्री बना, तब एक न्यूज पेपर ने लिखा- यह सिद्धारमैया (एक कुरुबा) 100 भेड़ें भी नहीं गिन सकता, वह कर्नाटक के वित्त मंत्री के तौर पर कैसे काम करेगा- लेकिन मैंने इसे एक चुनौती के तौर पर स्वीकार किया. अब तक मैंने 16 बजट पेश किए हैं. और इसके बाद, मैं 17वां बजट अगले साल पेश करूंगा.” उनके इस संबोधन के दौरान वहां खूब तालियां बजीं.

CM पद के बदलाव के बीच बयानबाजी

कर्नाटक में 2026-27 का बजट अगले साल मार्च में पेश किए जाने की उम्मीद है, और इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब राज्य में मुख्यमंत्री के बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. राज्य की कांग्रेस सरकार के नवंबर में अपने 5 साल के कार्यकाल के 2.5 साल पूरे हो जाएंगे, और वहां पर जिसे कुछ लोग “नवंबर क्रांति” भी कह रहे हैं.

मई 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था, और लंबी कवायद के बाद कांग्रेस आलाकमान शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही और उन्हें डिप्टी मुख्यमंत्री बना दिया.

तब यह मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि “रोटेशनल चीफ मिनिस्टर फॉर्मूला” के आधार पर दोनों नेताओं के बीच समझौता हो गया था, जिसके अनुसार पहले सिद्धारमैया ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे और फिर शिवकुमार ढाई साल बाद राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे, हालांकि पार्टी की ओर से इस फॉर्मूले को लेकर कभी कुछ नहीं कहा गया.

मैं फ्रंटलाइन पर भी बना रहूंगाः शिवकुमार

दूसरी ओर, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी किसी का नाम लिए बगैर बड़ा संदेश देने की कोशिश की. उन्होंने कल बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रमुख का पद छोड़ने का सुझाव देते हुए कहा, “मैं परमानेंटली यानी हमेशा के लिए यह पद नहीं रख सकता.”

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने 5 साल से ज्यादा समय तक प्रदेश प्रमुख के तौर पर काम किया है, और सुझाव दिया कि दूसरों को भी मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं रहूं या न रहूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मैं अपने समय में कम से कम 100 पार्टी ऑफिस बनाना चाहता हूं.”

उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा, “मैं हमेशा के लिए यह पोस्ट अपने पास नहीं रख सकता. पहले ही 5.5 साल हो चुके हैं, और मार्च में 6 साल हो जाएंगे. अब दूसरों को मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन मैं लीडरशिप में रहूंगा. चिंता मत करो, मैं फ्रंटलाइन पर बना रहूंगा.” वह मई 2020 में कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख बनाए गए थे.

About The Author