Tue. Nov 18th, 2025

पटना में RJD की मीटिंग, विधायक दल का नेता चुने गए तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चनाव नतीजों को लेकर सोमवार को आरजेडी नेताओं की अहम मीटिंग हुई. इस मीटिंग में हारे और जीते सभी उम्मीदवार शामिल रहे. बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है. इसी के साथ अब तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे.

 

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है. चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद से NDA में बैठकों का दौर भी जारी है. दूसरी ओर सोमवार को विपक्षी आरजेडी पार्टी आरजेडी की विधायक दल की बैठक हुी. इस बैठक में आरडेजेडी के हारे-जीते सभी 143 उम्मीदवार शामिल हुए. मीटिंग में हार पर चर्चा भी हुई और इसके बाद तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता भी चुना गया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब तेजस्वी यादव विधानसभा में एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे.

विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ी है. इस बार के चुनाव में महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमट कर रह गया है. चुनाव में आरजेडी को मात्र 25 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 6 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. चार सीटें अन्य के खाते में गई हैं. विपक्ष की ओर से आरजेडी के सबसे ज्यादा विधायक हैं. बिहार में नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी भी पार्टी के पास कम से कम 24 विधायकों का होना जरूरी होता है. ऐसी स्थिति में तेजस्वी यादव एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे.

चुनाव में करारी हार पर मंथन

आज की इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर भी मंथन हुआ. इस बात पर चर्चा की गई कि आखिर क्या कमी रह गई कि जनता ने आरजेडी पर विश्वास नहीं जताया और उसे पहले से भी बुरी हार झेलनी पड़ी. इस मीटिंग में आरजेडी के सभी 143 उम्मीदवारों के अलावा विधान पार्षद और सांसद भी मौजूद रहे.

लालू परिवार में एक बार फिर से फूट

बिहार चुनाव में करारी हाल के बाद लालू यादव के परिवार में एक बार फिर से फूट देखने को मिली है. लालू यादव को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया है कि उनके साथ गलत तरीके से पेश आया गया. यहां तक कि रोहिणी ने चप्पल उठाने और घर से बाहर करने का भी आरोप लगाया है. रोहिणी का ये आरोप सीधे-सीधे तेजस्वी यादव पर लगाया गया है. हालांकि, अभी तक इन सब आरोपों को लेकर तेजस्वी यादव का कोई बयान सामने नहीं आया है.

About The Author