पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, UIDAI ने बताया घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का सबसे आसान तरीका
हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है, लेकिन अब यह काम आसान है. UIDAI ने एक ऐसा आसान तरीका बताया है, जिसकी मदद से पेंशनर्स बिना बैंक या दफ्तर जाए, सिर्फ मोबाइल से घर बैठे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
हर साल नवंबर आते ही बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की चिंता बढ़ जाती है. पहले उन्हें बैंक, सरकारी दफ्तर या पेंशन विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे. लंबी लाइनें, दस्तावेजों की परेशानी और सफर की दिक्कतें बुजुर्गों के लिए बहुत थकाने वाली होती थीं. लेकिन अब UIDAI (आधार जारी करने वाली संस्था) ने इस पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. अब पेंशनर्स अपने ही घर में बैठकर, सिर्फ मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) तैयार कर सकते हैं.
दो ऐप से पूरी होगी प्रक्रिया आसान
UIDAI ने बताया है कि अब पेंशनर्स को केवल दो मोबाइल ऐप की मदद से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना है, AadhaarFaceRD ऐप (चेहरा प्रमाणीकरण के लिए) औरJeevanPramaan ऐप (लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने के लिए).
दोनों ऐप एंड्रॉइड मोबाइल में आसानी से डाउनलोड हो जाते हैं, और प्रक्रिया इतनी सरल है कि बुजुर्ग भी इसे अपने आप कर सकते हैं या घर के किसी सदस्य की हल्की-सी मदद से पूरा कर सकते हैं.
पहला चरण: फेस ऑथेंटिकेशन करें
फेस ऑथेंटिकेशन के लिए सबसे पहले AadhaarFaceRD ऐप डाउनलोड किया जाता है. यह ऐप आपके चेहरे को आधार डाटाबेस से मिलाकर आपकी पहचान की पुष्टि करता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें किसी तरह के OTP या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ती.
दूसरा चरण: JeevanPramaan ऐप
फेस ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद पेंशनर्स को JeevanPramaan ऐप खोलना है. यहां कुछ बुनियादी जानकारी जैसे आधार नंबर, पेंशन प्रकार, बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर भरनी होती है. उसी नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ऐप आपका चेहरा फिर से स्कैन करने की अनुमति मांगेगा. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, ऐप आपके लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर देता है.
सबमिट बटन दबाते ही आपका जीवन प्रमाण पत्र तैयार होकर सरकारी सिस्टम में जमा हो जाता है और आपको इसकी एक कॉपी मोबाइल और ईमेल पर मिल जाती है. यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस, झंझट-मुक्त, और 100% डिजिटल है. यानी कोई लाइन नहीं, कोई फॉर्म नहीं, न बैंक जाने की जरूरत.

