Wed. Nov 19th, 2025

ग्रीन कार्ड को लेकर ट्रंप के तेवर सख्त, ईरान-अफगानिस्तान समेत ट्रैवल बैन देशों की बढ़ेंगी मुश्किलें

अमेरिकी प्रशासन नई इमिग्रेशन पॉलिसी ला रहा है, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप के ट्रैवल बैन वाले देशों के नागरिकों के लिए ग्रीन कार्ड और अन्य इमिग्रेशन लाभ हासिल करना कठिन हो जाएगा. इससे अमेरिका में स्थायी निवास पाना और भी मुश्किल होगा, खासकर उन 12 देशों के लोगों के लिए जिन पर पहले ही यात्रा प्रतिबंध है.

अमेरिकी प्रशासन नई इमिग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) तैयार कर रहा है. इसके तहत राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ट्रैवल बैन नागरिकों के लिए ग्रीन कार्ड और अन्य इमिग्रेशन लाभों को काफी हद तक सीमित कर सकते हैं. खासकर उन देशों के लोगों के लिए जो ट्रंप के ट्रैवल बैन में शामिल हैं.

जून में राष्ट्रपति ट्रंप ने अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के 12 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था. इन देशों के लोग अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकते- अफगानिस्तान, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, म्यांमार, सोमालिया, सूडान और यमन नई नीति से इन देशों के लोगों के लिए अमेरिका जाना और भी कठिन हो सकता है.

ग्रीन कार्ड हासिल करना होगा मुश्किल

इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर इन देशों के नागरिक पहले से अमेरिका में रह रहे हैं और यह सब ट्रैवल बैन सूची में शामिल होने से पहले हुआ है, तो अब उनके लिए ग्रीन कार्ड या अन्य इमिग्रेशन अप्रूवल हासिल करना मुश्किल हो जाएगा, जैसा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने ड्राफ्ट दस्तावेजों के हवाले से बताया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नीति बदलाव उन देशों से आने वाले प्रवासियों पर सख्ती बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिनके बारे में प्रशासन का कहना है कि वो आधिकारिक दस्तावेजों की पर्याप्त जांच-पड़ताल नहीं करते. यह बदलाव उन लोगों के लिए अमेरिका में रहना और मुश्किल बना देगा, जो ट्रैवल बैन लागू होने से पहले ही देश में पहुंच चुके थे.

7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध

इन 12 देशों के अलावा, 7 अन्य देशों पर भी आंशिक प्रतिबंध लागू हैं. बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के नागरिक अमेरिका में स्थायी रूप से प्रवेश नहीं कर सकते या कुछ विशेष वीजा नहीं प्राप्त कर सकते.

प्रशासन ने ट्रैवल बैन में कुछ अपवाद भी दिए हैं. मौजूदा वीजा धारकों, ग्रीन कार्ड वालों, 2026 फीफा वर्ल्ड कप या 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिए यात्रा करने वाले खिलाड़ियों, और स्पेशल इमिग्रेंट वीजा कार्यक्रम के योग्य अफगान नागरिकों को छूट दी गई है.

नीति में क्या होंगे बदलाव

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नई नीति में बदलाव उन देशों से आने वाले प्रवासियों पर सख्ती बढ़ाने की प्रशासन की कोशिश का विस्तार माना जा रहा है, जिनके बारे में सरकार का कहना है कि वो आधिकारिक दस्तावेजों की पर्याप्त स्क्रीनिंग और वेटिंग नहीं करते.

ड्राफ्ट दस्तावेजों में एजेंसी ने कहा है कि कुछ देश पर्याप्त वेटिंग और स्क्रीनिंग जानकारी साझा नहीं करते. कुछ देशों में पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जारी करने के लिए आवश्यक प्राधिकरण भी पर्याप्त रूप से सक्षम नहीं हैं, जिसकी वजह से एजेंसी के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि उस देश से आया कोई प्रवासी संबंधित लाभ के लिए योग्य है या नहीं.

ग्रीन कार्ड क्या होता है?

ग्रीन कार्ड वह कार्ड है जो अमेरिका में किसी विदेशी नागरिक को कानूनी स्थायी निवासी (Lawful Permanent Resident) का दर्जा देता है.ग्रीन कार्ड अमेरिका में रहने और काम करने का स्थायी अधिकार देता है. इसके धारक-

  • अमेरिका में हमेशा रह सकते हैं
  • किसी भी कंपनी में बिना सीमा के काम कर सकते हैं
  • अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं
  • बाद में अमेरिकी नागरिकता (सिटिजनशिप) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं

इसे Permanent Resident Card भी कहा जाता है. ग्रीन कार्ड मिलने के बाद व्यक्ति अमेरिका का स्थायी निवासी माना जाता है, लेकिन नागरिक नहीं.

About The Author