5 दिन में 50% भाग गया ये ज्वैलरी शेयर, अब इतनी हो गई कीमत
दलाल स्ट्रीट पर एक ज्वैलरी स्टॉक ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि इस कंपनी के निवेशक खुशी से झूम उठे हैं. सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर ने लगभग 50% रिटर्न दे दिया हैं. इस शानदार प्रदर्शन की वजह कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए तिमाही नतीजों को माना जा रहा है.
थंगामयिल ज्वेलरी लिमिटेड के शेयरों ने इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई हैरान रह गया. सिर्फ पांच ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी का स्टॉक 53% से ज्यादा चढ़ गया. अब यह 2025 का सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला ज्वैलरी शेयर बन गया है और निवेशकों की झोली मुनाफे से भर गई है. Thangamayil के शेयर में 7 नवंबर को भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. तेजी के साथ कंपनी के शेयर 3,322.70 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.
इतनी तेज क्यों भागा शेयर?
दरअसल, कंपनी ने सितंबर तिमाही में ऐसे दमदार नतीजे पेश किए कि मार्केट में चर्चा का माहौल बन गया. Thangamayil Jewellery का नेट प्रॉफिट एक साल पहले के ₹17.4 करोड़ के नुकसान से उछलकर ₹58.5 करोड़ हो गया. यानी कंपनी ने घाटे से न केवल उबरने बल्कि रिकॉर्ड मुनाफा कमाने में सफलता पाई है.
रेवेन्यू भी शानदार
सालाना आधार पर 45% की बढ़त के साथ कंपनी का रेवेन्यू ₹1,711 करोड़ तक पहुंच गया. त्योहारी सीजन में जबरदस्त मांग और नई बिक्री ने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. वहीं, ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार के साथ EBITDA ₹7.5 करोड़ के नुकसान से उछलकर ₹106.2 करोड़ हो गया.
अक्टूबर में नया रिकॉर्ड
कंपनी ने अक्टूबर 2025 में सोने के गहनों की बिक्री 77% बढ़कर 764 किलो तक पहुंच गई. कंपनी के मुताबिक, उसके नए चेन्नई मेट्रो आउटलेट्स को ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सोना ही नहीं, चांदी और हीरे ने भी कराई कमाई
थंगामयिल के बिजनेस में गोल्ड सेगमेंट की चमक सबसे ज्यादा है, लेकिन नॉन-गोल्ड कैटेगरी यानी चांदी, हीरे और दूसरे प्रोडक्ट भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गोल्ड सेल्स 44% बढ़कर ₹1,501 करोड़ तक पहुंची, जबकि नॉन-गोल्ड कैटेगरी 52% उछलकर ₹135 करोड़ हो गई.
Thangamayil Jewellery: शेयरों का प्रदर्शन
इस ज्वैलरी स्टॉक के पफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के शेयर पिछले 1 साल में 62% तक बढ़ चुके हैं. पिछले 2 साल में स्टॉक ने 153% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल और 5 साल की लंबी अवधि में शेयर ने 561% और 1424% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया है.

